हरिद्वार में अंबरीश कुमार दे रहे निशंक को कड़ी टक्कर

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से जिस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को सबसे कमज़ोर माना जा रहा था वह बीजेपी को सबसे कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हरिद्वार सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अंबरीश कुमार बीजेपी के कद्दावर नेता रमेश पोखरियाल निशंक को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. निशंक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तो रहे ही हैं, वह संयुक्त उत्तर प्रदेश मेंं भी मंत्री रहे हैं. छह बार विधायक बने निशंक मौजूदा सांसद हैं. अंबरीश कुमार 8 बार चुनाव लड़े हैं लेकिन विधायक एक बार ही बने,  वह भी कांग्रेस से नहीं, समाजवादी पार्टी से.

उत्तराखंड की बाकी चारों विधानसभा सीटों में जहां बीजेपी 60 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट हासिल कर आगे चल रही है, वहीं हरिद्वार में पार्टी का वोट प्रतिशत 50 भी नहीं है. ख़बर लिखने जाने तक बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक 49.6 फ़ीसदी वोट के साथ पहले नंबर पर थे. कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 35 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट मिले थे.

More videos

See All