गुजरात की इस सीट पर जो जीता, केंद्र में बनती है उसकी सरकार, BJP 1 लाख वोटों से आगे

गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुई है. गुजरात में वलसाड एक ऐसी सीट है जिसका इतिहास रहा है कि, यहां से जिस पार्टी की जीत होती है उसी पार्टी की केंद्र में सरकार बनती है. इस सीट पर एकबार फिर से बीजेपी के केसी पटेल बहुत बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर 11.20 बजे की डेटा के मुताबिक वे करीब 114726 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर कांग्रेस के जीतूभाई हरजीभाई चल रहे हैं.
केसी पटेल को 11.20 बजे तक 206700 वोट मिले हैं. कांग्रेस के जीतूभाई को 91974 वोट मिले हैं. इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नोटा को वोट मिला है. 2014 के चुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी के केसी पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था. 2009 और 2004 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब इस सीट पर कांग्रेस के किशनभाई पटेल लगातार दोनों चुनाव जीते थे. दोनों चुनाव में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को हराया था.

More videos

See All