ऊधमपुर और जम्‍मू में बीजेपी को मिली बढ़त, श्रीनगर से फारुख जीत की तरफ

जम्‍मू और कश्‍मीर लोकसभा चुनाव  में सभी 6 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. सुबह दस बजे तक जम्‍मू और कश्‍मीर के दो संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी ने बढ़त बना रखी थी. जम्‍मू-कश्‍मीर नेशलन कांफ्रेंस और कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. जबकि दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्‍याशी आगे हैं. बीते लोकसभा चुनाव 2014 के तुलना में बीजेपी को एक सीट और पीडीपी को तीन सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है. 
जम्‍मू और कश्‍मीर की अनंतनाग संसदीय सीट में अब तक कांग्रेस के गुलाम अहमद मीन ने बढ़त बना रखी है. सुबह दस बजे तक उन्‍हें कुल 3698 वोट मिले थे. नेशलन कांफ्रेंस के हसमीन मसूद 3703 वोट पाकर दूसरे पायदान पर हैं. वहीं, जम्‍मू और कश्‍मीर रियासत की मुख्‍यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती फिलहाल तीसरे पायदान पर खड़ी हैं. उन्‍हें सुबह दस बजे तक महज 2103 वोट मिले थे. बीते, 2014 के लोकसभा चुनाव में अनंतनाग सीट से महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने जीत हासिल की थी. 

More videos

See All