मतगणना केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा, बिक्रम-चौक सतवारी मार्ग पर यातायात रोका

जम्मू-पुंछ संसदीय क्षेत्र की मतगणना को लेकर जम्मू में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जम्मू-पुंछ संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिए एमएएम कालेज और पालीटेक्निक कालेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं और इन दोनों जगहों पर जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होने थी लेकिन नौ बजे तक जम्मू में मतगणना शुरू नहीं हो सकी थी। इससे पहले ही पुलिस ने बिक्रम चौक-सतवारी मार्ग पर यातायात बंद करवा दिया। बिक्रम चौक से सतवारी की ओर से जाने वाले वाहनों को बिक्रम चौक-गांधी नगर फ्लाई ओवर से निकाला जा रहा है जबकि फ्लाईओवर के नीचे पालीटेक्निक कालेज तक पुलिस ने तीन जगहों पर नाके पर लगा रखे हैं। इस ओर मात्र उन्हीं लोगों को ही जाने की अनुमति है जिनके पास मतगणना केंद्र जाने के लिए पास बने हैं।

More videos

See All