बिहार में NDA या महागठबंधन, मतगणना शुरू, रविशंकर आगे, शत्रुघ्न पीछे

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे थोड़ी देर में आने वाले हैं, इसके लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। बिहार की 40 लोकसभा पर इस बार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महगठबंधन (Grand Alliance) के बीच कड़ा मुकाबला है।
बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर हुए चुनाव में 626 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज उनके भाग्य का फैसला होगा। इसके लिए पूरे बिहार में 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वोटों की गिनती की सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी और आठ बजे मतगणना शुरू हो चुकी है। 
बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में बिहार में एनडीए की बड़ी जीत दिखाई गई है। वहीं महागठबंधन को 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। अगर एग्जिट पोल के नतीजे सच साबित हुए तो बिहार में महागठबंधन को करारा झटका लग सकता है।

More videos

See All