महामिलावटी लोगों ने फिर देश की अस्मिता पर हमला किया : रघुवर दास

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों को झटका देते हुए पहले ही वीवीपैट की पर्चियों के इवीएम से मिलान की मांग को खारिज कर दिया है. मंगलवार को कांग्रेस, एसपी, टीएमसी समेत 22 दलों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी. विपक्ष ने आयोग से मांग की थी कि 23 मई को मतगणना शुरू होने से पहले बिना किसी क्रम के चुने गये पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपैट की पर्चियों की जांच की जाये. हार की झुंझलाहट में महामिलावटी लोगों ने फिर देश की अस्मिता पर हमला किया. 
 श्री दास ने कहा कि इवीएम का विरोध जनादेश का अनादर है. अपनी संभावित हार से बौखला कर विपक्ष की 22 पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठाकर विश्व में देश और अपने लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रही हैं. सीएम ने कहा कि विपक्ष ने इवीएम के विषय पर हंगामा छह चरणों के मतदान के बाद शुरू किया है, जो एग्जिट पोल के बाद और बढ़ गया. विपक्ष को यह समझना चाहिए कि एग्जिट पोल मतदान के पश्चात मतदाता से प्रश्न पूछ कर किया जाता है. 
 

More videos

See All