अरुणाचल: पोलिंग टीम पर 500 से अधिक हथियारबंद लोगों का हमला, लूटी EVM

अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में बुधवार शाम 500 से अधिक नकाबपोश हमलावरों ने एक पोलिंग टीम पर हमला करके ईवीएम लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। अधिकारियों के अनुसार, वारदात उस वक्त हुई जबकि यह पोलिंग टीम यहां के नांपे पुलिस स्टेशन की ओर जाने के लिए शाम के वक्त एक जंगल से होकर गुजर रही थी। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 5 बजे नैशनल पीपल्स पार्टी के करीब 500 समर्थकों ने एके-47 राइफलों, डंडे और बंदूकों के साथ यहां लांगबांग इलाके के पास एक पोलिंग टीम पर हमला किया। हमलावरों ने पहले टीम के सदस्यों को धमकाया और फिर उनके पास मौजूद ईवीएम और अन्य सामान छीन लिए। इस दौरान इन हमलावरों ने कुछ राउंड फायरिंग भी की, हालांकि इसमें किसी अधिकारी को कोई नुकसान नहीं हुआ। 

More videos

See All