VVPAT मतगणना के चलते 3 से 4 घंटे देरी से आ सकते हैं परिणाम

निर्वाचन अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि गुजरात में 26 लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित होने में वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गिनती के चलते तीन से चार घंटे का विलंब हो सकता है. 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस मुरली कृष्ण ने कहा कि ईवीएम मतों की गिनती के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से बिना क्रम के चुनी गई पांच ईवीएम मशीनों की वीवीपैट पर्चियों की गिनती होगी. 
26 लोकसभा सीटों में से प्रत्येक में छह से सात विधानसभा क्षेत्र हैं.  कृष्ण ने कहा कि यदि पर्चियों और ईवीएम के डेटा का मिलान नहीं होता है तो वीवीपैट पर्चियों की गणना संज्ञान में ली जाएगी.
कृष्ण ने पीटीआई भाषा से कहा,‘इस कवायद के चलते अंतिम परिणाम घोषित होने में तीन से चार घंटे का विलंब होगा...रुझान दोपहर तक आएंगे. केवल औपचारिक घोषणा में विलंब होगा. अंतिम परिणाम देर शाम तक आ सकते हैं.’

More videos

See All