ये है वो सीट, जिसका 23 मई को नहीं आएगा नतीजा

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा पहला बार हुआ है. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट का चुनावी नतीजा लोग नहीं जान पाएंगे क्योंकि वहां का चुनाव रद्द कर दिया गया था. देश में कुल 543 लोकसभा सीटें हैं. इस बार 542 सीटों पर चुनाव हुआ है.
क्यों रद्द हुआ चुनाव
डीएमके में कोषाध्यक्ष दुरईमुर्गन के बेटे कथिर आनंद वेल्लोर सीट से प्रत्याशी थे. 30 मार्च को स्थानीय प्रशासन की शिकायत पर एक्शन लेते हुए आयकर विभाग ने दुरईमुर्गन के घर पर छापा मारा. अगले दिन डीएमके के एक और बड़े पदाधिकारी दामोदरन के सीमेंट गोदाम पर छापा मारा. इस छापेमारी में विभाग को 11 करोड़ रुपए का कैश बरामद किया गया. 8 अप्रैल को चुनाव आयोग ने डीएमके प्रत्याशी कथिर आनंद और उनके दो खास लोगों, सीमेंट गोदाम के मालिक दामोदरन और पूनजोलई श्रीनिवासन के खिलाफ केस दर्ज कराया.

More videos

See All