मतगणना के दौरान भड़क सकती है हिंसा, गृह मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों को दी चेतावनी

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी को चेतावनी जारी की है कि 23 मई, गुरुवार को लोकसभा चुनावों की मतगणना के दौरान देश में कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं होने की आशंका है.
गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कानून व्यवस्था और जनता में शांति बनाए रखने के लिए कहा है. मंत्रालय ने हिंसा की किसी भी घटना से निपटने और मतगणना के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पर्याप्त उपाय करने के लिए भी कहा है.
मंत्रालय ने यह चेतावनी कई लोगों द्वारा दिए गए बयानों के मद्देनजर दी है. मंत्रालय का मानना है कि देश के कई इलाकों में लोकसभा चुनाव के मतदान की गिनती के दिन हिंसा भड़काई जा सकती है. साथ ही मतगणना में व्यवधान भी उत्पन्न किया जा सकता है.

More videos

See All