लोकसभा चुनाव 2019: VVPAT को लेकर बोले उदित राज- क्या सुप्रीम कोर्ट भी धांधली में है शामिल?

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में कुछ घंटे बचे हैं. लेकिन, उससे पहले विपक्षी दल लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर्स वेरिफाइड पेपर्स ऑडिट ट्रेल (VVPAT) की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने EVM विवाद में सुप्रीम कोर्ट को भी घसीट लिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर विवादास्पद टिप्पणी की है. उदित राज ने कहा कि सप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता कि VVPAT की सारी पर्चियों को गिना जाए. क्या वह भी इस धांधली में शामिल है.

उदित राज ने सुप्रीम कोर्ट पर विवादित टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया, 'सप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता कि VVPAT की सारी पर्चियों को गिना जाए. क्या वो भी धांधली में शामिल है? चुनावी प्रक्रिया में जब लगभग तीन महीने से सारे सरकारी काम मंद पड़ा हुआ है, गिनती में दो- तीन दिन लग जाए, तो क्या फ़र्क पड़ता है?'

उदिर राज ने इस ट्वीट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को भी टैग किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के अलावा चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए. आयोग पर ट्वीट करते हुए उन्हें लिखा, 'बीजेपी को जहां-जहां ईवीएम बदलनी थी, बदल ली होगी. इसीलिए तो चुनाव 7 चरणों मे कराया गया. आप की कोई नहीं सुनेगा चिल्लाते रहिए, लिखने से कुछ नहीं होगा, रोड पर आना पड़ेगा. अगर देश को इन अंग्रेजों के गुलामों से बचाना है तो आंदोलन करना पड़ेगा साहब चुनाव आयोग बिक चुका है.'

More videos

See All