सीएम ने दिए निर्देश, कहा- कानपुर व आगरा मेट्रो रेल परियोजना के काम तेजी से पूरे कराएं

चुनावी व्यस्तता से खाली होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास से जुड़ी परियोजनाओं को पूरा कराने पर फोकस किया है। इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को कानपुर और आगरा की मेट्रो रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा और कामों को तेजी पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास विभाग और मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े अधिकारियों की सुस्ती पर नाराजगी भी जताई है।
सीएम ने केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद भी कानपुर और आगरा के लिए प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्होंने दोनों शहरों की मेट्रो परियोजनाओं का काम तेजी से तय समय सीमा में पूरा करने की हिदायत देते हुए कहा कि जिन अन्य शहरों में मेट्रो चलाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है, उन परियोजनाओं की वस्तुस्थिति का पता करके काम में तेजी लाएं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर परियोजना की भी समीक्षा की। बैठक में आवास विभाग और लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारी शामिल हुए।

More videos

See All