मतगणना केंद्र पर इन चीजों ले जानेे की नहीं होगी अनुमति, सुरक्षा प्राप्त नेता नहीं बन सकेंगे एजेंट

लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां मुकम्मल हो गई हैैं। सरकारी सुरक्षा प्राप्त कोई व्यक्ति मतगणना एजेंट नहीं बन सकता। किसी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना केंद्र परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पेन-पेंसिल, मोबाइल, चाबी-छल्ला, चाकू, बीड़ी-माचिस, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण सहित दूसरी सभी वस्तुएं लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। सरकारी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों, उम्मीदवार, मतगणना एजेंटों व निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत पत्रकारों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी।

More videos

See All