अनंतनाग सीट पर हुआ है सिर्फ 10 फीसदी मतदान, इस बार किसकी होगी जीत?

2016 में जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद महबूबा मुफ्ती 2019 के लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. महबूबा मुफ्ती के इस्तीफा देते ही यह सीट खाली हो गई और दो सालों बाद भी यहां पर चुनाव नहीं हो सका.
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट पर दो सालों तक उपचुनाव न होने का मुख्य कारण घाटी में होने वाली आतंकी गितिविधियां और अशांति का माहौल बताया जा रहा है. घाटी में आतंकी गतिविधियां बढ़ने और सेना की कार्रवाई के बाद अशांति फैलने के कारण ही यहां की राजनीति काफी गहरा गई है. 
चुनाव आयोग के अगर आंकड़ों को देखें तो 1996 में छह महीने के भीतर उपचुनाव कराने के कानून के बाद यह सबसे ज्यादा समय तक रिक्त रहने वाली सीट है. इस सीट से महबूबा के अलावा पीडीपी अध्यक्ष रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मोहम्मद शफी कुरैशी भी सांसद बन चुके हैं. यह सीट पीडीपी का गढ़ है. 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में अनंतनाग की 16 विधानसभा सीटों में से 11 सीटों पर पीडीपी जीती थी.

More videos

See All