चढ़ते पारे के आशा और आशंका में झूलती सियासत

एग्जिट पोल के अनुमानों पर गौर करें तो उत्तराखंड में भाजपा इस बार इतिहास रचने जा रही है, लेकिन कांग्रेस इसे मानने को कतई तैयार नहीं है। वहीं,  बसपा की निगाहें जीत से अधिक वोट प्रतिशत पर टिकी हैं। 23 मई को ईवीएम खुलने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी, मगर तब तक राजनीतिक विश्लेषक इसे लेकर माथापच्ची में जरूर जुट गए हैं। 
विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुमानों पर गौर करें तो उत्तराखंड में भाजपा इस बार इतिहास रचने जा रही है। भाजपा भी यहां की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है। बावजूद इसके सियासी गलियारों में यह सवाल तैर रहा है कि क्या भाजपा पिछला प्रदर्शन दोहरा पाएगी। ये भी सवाल फिजां में है कि यदि वह पांचों सीटें जीतती है तो उसके प्रत्याशियों की जीत का अंतर क्या रहेगा। हालांकि, इसे लेकर 23 मई को ईवीएम खुलने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी, मगर तब तक राजनीतिक विश्लेषक इसे लेकर माथापच्ची में जरूर जुट गए हैं। 
 

More videos

See All