शीला-विजेंद्र में समझौता, 11 साल पुराना केस निपटा

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने हाई कोर्ट को बताया कि उन्होंने और बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने 2008 विधानसभा चुनाव में सरकारी फंड के कथित दुरुपयोग को लेकर उनके बीच हुए विवाद को सुलझा लिया है। जस्टिस सुनील गौड़ ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ शीला दीक्षित की याचिका का निपटारा कर दिया।
निचली अदालत ने शीला दीक्षित द्वारा सरकारी फंड के कथित दुरुपयोग की गुप्ता की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। निचली अदालत का 31 अगस्त 2013 का आदेश बीजेपी नेता की शिकायत पर आया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि दीक्षित ने 2008 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान पर 22.56 करोड़ रुपये के सरकारी फंड का दुरुपयोग किया। 

More videos

See All