मुख्‍यमंत्री रघुवर बोले, ईवीएम पर सवाल उठना लोकतंत्र का अपमान

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नकारात्मक राजनीति करने वालों को जनता 23 मई को आईना दिखाने जा रही है। अपनी हार सामने देख कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल ईवीएम का रोना रो रहे हैं। हार के डर से बौखलाए विपक्षी दलों की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाना लोकतंत्र का अपमान है। वो पहले कहते थे ईवीएम हैक हो गई, अब कह रहे हैं ईवीएम बदल दी गई है। पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्र्रेस और उनके सहयोगियों ने लोकतंत्र का मजाक बना रखा है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद ही यह साफ हो गया था कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को फिर से देश के प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है। इस बात का भान होते ही झूठे वादों, ढकोसलों और मौकापरस्त राजनीति की हार होते देख विपक्ष ने ईवीएम पर हार का ठीकरा फोडऩा शुरू कर दिया था। इसलिए कांग्रेस ने स्वांग रचा है और ईवीएम और चुनाव आयोग पर ही सवाल उठा रही है। एक्जिट पोल के बाद इनकी रातों की नींद उड़ गई है।

More videos

See All