मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- निर्धारित समय पर ही होगा आगामी विधानसभा चुनाव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक्जिट पोल के चाहे जो भी नतीजे आये, लेकिन हम शुरू से ही आशान्वित हैं कि केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव अपने निर्धारित समय पर ही होगा. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को बरकरार रहने और  इसके लिए प्रयास जारी रखने की बात भी कही. मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री बिहार म्यूजियम में लगी एक प्रदर्शनी को देखने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
यह पूछे जाने पर कि जदयू भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार बनेगी तो उसमें घटक दल शामिल होंगे ही. साथ ही उन्होेंने साफ तौर पर कहा कि धारा 370, कॉमन सिविल कोड व अयोध्या मामले पर जदयू अपने पुराने स्टैंड पर कायम है. उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दलों की मंगलवार की शाम को नयी दिल्ली में होने वाली बैठक में सभी लोग एक  दूसरे से रायशुमारी करेंगे. 

More videos

See All