चुनाव नतीजों में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर बहेगा खून: उपेंद्र कुशवाहा की धमकी

 लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद ईवीएम पर देश में जमकर राजनीति हो रही है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इस पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव परिणाम में कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो वे हिंसा और हथियार उठाने पर मजबूर हो जाएंगे.
मंगलवार को पटना में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “वोट की रक्षा के लिए अगर हथियार उठाने की जरूरत हो तो उठाइए. आज जो रिजल्ट लूट की घटना करने की कोशिश हो रही है तो इसको रोकने के लिए हथियार भी उठाना चाहिए.”

More videos

See All