सिद्धू कैबिनेट के हर फैसले में हिस्सेदार रहे, इससे सहमत नहीं तो इस्तीफा सौंप दें: अरोड़ा

नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें जहां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं विपक्षी दल सिद्धू के समर्थन में खुल कर आ गए हैं। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और पंजाब कांग्रेस चुनाव मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन लाल सिंह ने सिद्धू की बयानबाजी को लेकर निशाना साधा।
कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि सिद्धू कैबिनेट के हर फैसले में बराबर के हिस्सेदार रहे हैं। यदि वह किसी फैसले पर सहमत नहीं हैं तो वह मुख्यमंत्री को त्यागपत्र सौंप दें। पंजाब चुनाव मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन लाल सिंह ने उन्हें अनुशासन अपनाने की सलाह दे दी है। लाल सिंह ने अफसोस जाहिर किया कि सिद्धू की गलत समय पर पर बयानबाजी से पार्टी के मिशन को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
अगर पार्टी मिशन से पिछड़ती है तो इसका कारण सिद्धू की बयानबाजी होगी। उन्होंने कहा सिद्धू को कांग्रेस में 27 महीने मेें विशेष अधिकार, मान सम्मान दिया गया। सिद्धू को इसका सम्मान करना चाहिए। सिद्धू का अपनी पत्नी के उस बयान से सहमति जताना भी गलत था। उन्होंने कहा चंडीगढ़ कांग्रेस अलग तरीके से काम करती है।

More videos

See All