ईवीएम स्ट्रांग रूम की तरफ लैपटॉप लेकर जा रहे थे कुछ लोग, बसपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

कपूरथला रोड पर स्थित लैंड रिकॉर्ड दफ्तर जहां पर ईवीएम रखी गई हैं वहां मंगलवार को कुछ लोग लैपटॉप लेकर इमारत के अंदर जाते दिखाई दिए। इस पर बसपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही बसपा कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हो गए।कपूरथला चौक के पास जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी गई। पूरे मामले की जानकारी बसपा उम्मीदवार बलविंदर कुमार तक पहुंची तो उन्होंने डीसी कम चुनाव अधिकारी वरिंदर शर्मा से बात की। 
डीसी वरिंदर शर्मा ने बलविंदर कुमार को बताया कि उक्त व्यक्ति जिला प्रशासन के ही कर्मचारी थे और वह सरकारी काम ही कर रहे थे। मशीनों से छेड़छाड़ करने का आरोप बिल्कुल गलत है। जहां पर मशीनें रखी गई हैं उस कमरे को सील किया हुआ है। कोई उसमें घुसेगा तो सीधा मामला दर्ज होगा। प्रदर्शनकारियों में शामिल राजपाल, रवि विरदी, जसवंत सिंह, लक्की अटवाल ने कहा कि उक्त व्यक्ति मशीनों से छेड़छाड़ करने के लिए लैपटॉप लेकर घुसे थे। 

More videos

See All