लोकसभा चुनाव परिणाम: राजस्थान में इस शख्स ने 5 महीने में छीनी कांग्रेस के हाथ से जीत

राजस्थान में 5 महीने पहले जनता ने विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी को सत्ता बाहर कर दिया था. लेकिन एग्ज़िट पोल सर्वे की माने तो इसी जनता ने अब बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया है और सत्ताधारी कांग्रेस को नकार दिया है. प्रदेश की 25 में से 22-23 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिलना तय बताया जा रहा है जबकि कांग्रेस महज 3-2 सीटों पर सीमट रही है. वसुंधरा राजे के सुराज संकल्प के बाद भी बीजेपी जहां विधानसभा चुनाव में 200 में से महज 73 सीटों पर कमल खिला पाई थी वहीं लोकसभा चुनाव में ऐसे चौंकाने वाले नतीजे, कांग्रेस के हाथों से जीत छिनने से कम नहीं हैं. मतदान के चंद दिन पहले तक कांग्रेस जहां सभी 25 सीटों पर जीत दावा कर रही थी उसी पार्टी के खाते में अब बमुश्किल 3 सीटें बताई जा रही है. ऐसे में अब प्रदेशभर में राजनीतिक हलकों में उस शख्स को लेकर चर्चा है जिसने 5 महीने में कांग्रेस के हाथ से जीत छीन ली. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर यानी संघ फेक्टर की.
चंद्रशेखर राजस्थान में बीजेपी के संगठन महामंत्री हैं. चंद्रशेखर आरएसएस से जुड़े हुए हैं. प्रदेश में मोर्चा संभालने से पहले चंद्रशेखर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री के पद पर तैनात थे. बीजेपी सुप्रीमो अमित शाह के साथ यूपी विधानसभा चुनावों में अपनी काबिलियत का लौहा मनवा चुके हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चंद्रेशखर को यह जिम्मेदारी सौंपी थी.

More videos

See All