EVM की सुरक्षा पर प्रणब मुखर्जी भी चिंतित, कहा- भरोसा ना टूटने दे चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले विपक्ष ईवीएम को लेकर हाहाकार कर रहा है. इस बीच विपक्ष को एक बड़ी आवाज़ मिली है, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईवीएम को लेकर आ रही खबरों पर चिंता जताई. प्रणब मुखर्जी ने अपने बयान में कहा है कि ईवीएम को लेकर आ रहीं खबरें चिंताजनक हैं, ईवीएम की सुरक्षा करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग को जनता का भरोसा नहीं टूटने देना चाहिए.

Read News -प्रणब मुखर्जी ने की चुनाव आयोग की प्रशंसा, बोले- शानदार तरीके से कराया गया चुनाव
ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए प्रणब मुखर्जी ने लिखा, ‘लोकतंत्र में लोगों के निर्णय पर किसी तरह का संकट नहीं आना चाहिए. लोगों का फैसला हमेशा किसी भी तरह के संशय से हटकर सर्वोच्च रहना चाहिए.’
पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा, ‘संस्थानों में विश्वास रखते हुए मेरा मानना है कि जो कार्य कर रहा है उसी की जिम्मे ही संस्थान को सही तरीके से चलाना होता है.’ प्रणब मुखर्जी ने लिखा कि अभी जो भी संशय सामने आ रहे हैं, उसपर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इन संशयों को कोई जगह ना मिले.

More videos

See All