NDA अगर बहुमत से दूर रही तो शरद पवार बनना चाहेंगे 'किंग', बना रखा है प्लान 'बी' और 'सी'

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोबारा ताजपोशी की बात पर लोकसभा चुनावी नतीजों से पहले आए एक्जिट पोल ने भी मुहर लगा दी है. लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए बहुमत के जादुई आंकडे को आसानी से पार करती दिख रही है. दोबारा मोदी सरकार बनने के साफ संकेत के बावजूद भी राहुल गांधी, मायावती, ममता, और शरद पवार समेत विपक्षी दलों के नेताओं में प्रधानमंत्री की कुर्सी के सपने संजोने की होड़ कम नहीं हुई है. 
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, राहुल-सोनिया गांधी से लेकर क्षेत्रीय दलों के नेताओं से देशभर में घूम-घूमकर लामबंद करने की कवायद छेड़े हुए हैं. वहीं मराठा क्षत्रप एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी नई सरकार बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से लगातार संपर्क साध रहे हैं. पवार केंद्र में नई सरकार बनाने की कवायद में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के साथ कई बैठकें कर चुके हैं. साथ ही पवार नायडू के सियासी विरोधी जगनमोहन रेड्डी से भी फोन पर संपर्क साधे हुये हैं. 

More videos

See All