पोलिंग के दौरान मॉक पोल के वोट डिलीट करना भूले, 5 पीठासीन अफसरों समेत 20 सस्पेंड

19 मई को लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दिन लापरवाही बरतने पर चुनाव आयोग ने 20 कर्मियों को सस्पेंड किया है. इसमें पांच पीठासीन अफसर शामिल हैं. गौरतलब है कि तीन बार प्रशिक्षण देने के बावजूद लापरवाही की गई है.
जानकारी के अनुसार, इन पर आरोप है कि मतदान के दिन मॉक पोल के वोट डिलीट किए बिना ही वोटिंग करवाई गई. पांच पोलिंग सेंटर्स नालागढ़ के कश्मीरपुर, मंडी के सलवाहन, नाचन के हरवाहनी, सरकाघाट के चौक-2 और कुल्लू के ढालपुर-3 पोलिंग बूथ पर कर्मचारी मॉक पोल डिलीट करना भूल गए.
मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद जब कर्मियों को इसका पता चला तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को बिना जानकारी दिए सारे वोट डिलीट कर दिए. निरीक्षण के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई तो सभी जगह मतदान कर्मियों को बदल दिया गया.
साथ ही ईवीएम और वीवीपैट भी सील कर बदली गईं. सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीस मतदान अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिए और पूरी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी. अब आयोग इन मतदान केंद्रों पर दोबारा पोलिंग कराने को लेकर फैसला लेना है.

More videos

See All