पूर्व मंत्री अनिल शर्मा से सरकार ने छीनी सरकारी सुविधाएं, गाड़ी-आवास लिया वापस

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने मंडी से विधायक अनिल शर्मा को बतौर कैबिनेट मंत्री दी गई सुविधाएं वापस ले ली हैं. राज्य सचिवालय में ऊर्जा मंत्री के नाते उन्हें कमरा नंबर 229 अलॉट किया गया था.
लोकसभा चुनाव के वक्त उन्होंने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद चुनाव संपन्न होते ही अब अनिल शर्मा को अलॉट कमरा कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल को दे दिया गया है.
इसके साथ ही शिमला में मिला सरकारी आवास भी वापस लिया गया है और गाड़ी भी वापस ली गई है. हालांकि, आचार संहिता के चलते गाड़ी पहले से ही जीएडी के पास है.क्योंकि इस दौरान सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं हो सकता है. गौरतलब है कि अनिल शर्मा को उनके बेटे आश्रय शर्मा के कांग्रेस के टिकट पर मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा था.
 

More videos

See All