कर्नाटक कांग्रेस में फूट? रोशन बेग बोले- जरूरत पड़े तो मुस्लिम बीजेपी के पास जाएं, राहुल गांधी के लिए मुझे दुख

कर्नाटक में कांग्रेस नेता रोशन बेग ने कहा है मुसलमान जरूरत पड़ने पर भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिला लें. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की आशंका के बीच उन्होंने पार्टी छोड़ने के भी संकेत दिए. पीटीआई के मुताबिक, बेग ने कहा, 'यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में लौटता है तो मैं विनम्रता से मुस्लिम भाइयों से अनुरोध करता हूं कि वे परिस्थिति से समझौता करें.' उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस ने राज्य में सिर्फ एक मुसलमान को टिकट दिया है.'

आने वाले दिनों में कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लेने के सवाल पर बेग ने कहा कि 'यदि जरूरत हुई तो जरूर.' बेग ने कहा, पहले यह नारा लगाया जाता था- 'आधी रोटी खाएंगे, इंदिरा का जिताएंगे, लेकिन नया नारा है- हमारा नेता कैसा हो, जिसके बाद पैसा हो... पहले मुस्लिमों को तीन-चार सीटें दी जाती थीं, यहां तक कि क्रिश्चियन को कम से कम 1 सीट दी जाती थी. लेकिन अब हमारे साथ जानवारों जैसा व्यवहार हो रहा है... मैं इसके साथ खड़ा नहीं हो सकता.'

Read News- कार्यकर्ताओं से बोलीं प्रियंका- एग्जिट पोल भूल जाएं, चौकन्ना रहें, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें

बेग ने आरोप लगाया - 'पोर्टफोलियो बेच दिए गए.  कुमारस्वामी को सीएम के रूप में कार्य नहीं करने के लिए दोषी ठहराने का कोई मतलब नहीं. मुझे राहुल गांधी के लिए खेद है. केसी वेणुगोपाल एक मसख़रे हैं. दिनेश गुडुराओ एक फ्लाप अध्यक्ष हैं. पहले दिन से सिद्धारमैया सीएम बनना चाहते थे.'
बेग के बयान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल ने कहा - 'पार्टी में उचित फोरम पर उनकी बात पर अवश्य चर्चा होगी. वो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.'

More videos

See All