EVM की सुरक्षा पर उठे सवाल, ट्विटर पर जोर-शोर से उठा मुद्दा

23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने ईवीएम की सुरक्षा का दावा किया है मगर सोशल मीडिया पर कई वीडियोज साझा किए जा रहे हैं, जिनमें खुलेआम ईवीएम लाई-ले जाती दिख रही हैं.

Read News- कार्यकर्ताओं से बोलीं प्रियंका- एग्जिट पोल भूल जाएं, चौकन्ना रहें, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें
कथित रूप से यूपी के चंदौली, डुमरियागंज, गाजीपुर, बिहार के सारण, हरियाणा के फतेहाबाद, पंजाब के वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स दावे कर रहे हैं कि ईवीएम के साथ छेड़खानी करने को यह सारे प्रयास किए जा रहे हैं.
यूपी के कन्‍नौज में नवीन मंडी समिति में स्‍ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां समाजवादी पार्टी ने कैमरे बंद होने का आरोप लगाया है. हालांकि जांच के बाद एआरओ ने इन आरोपों को गलत बताया. ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि पंजाब में बिना सुरक्षा वाली कार से ईवीएम मिलीं. यह वीडियो खूब शेयर की जा रही है.

Read News- PM Modi pays tribute to Rajiv Gandhi on 28th death anniversary

More videos

See All