23 को 17 हजार कर्मी करेंगे बिहार की 40 सीटों के वोटों की गिनती

 राज्य की 40 लोकसभा सीटें और नवादा व डिहरी विधानसभा उपचुनाव में पड़े मतों की गिनती गुरुवार को सुबह आठ बजे से राज्य के 34 मतगणना केंद्रो पर शुरू हो जायेगी. पटना समेत सात जिला मुख्यालयों में दो-दो संसदीय सीटों के मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना के लिए करीब 17 हजार कर्मियों की डयूटी लगायी गयी है. इनमें से कुछ को रिजर्व भी रखा गया है. 
सबसे पहले सर्विस गिनती की जायेगी. राज्य में 1215 बूथों के  वीवीपैट की पर्ची के मिलान के कारण परिणाम आने में देर होगी. इसके कारण नवनिर्वाचित सांसदों को प्रमाणपत्र भी शाम या देर रात तक प्राप्त हो सकेंगे. इसके पहले दोपहर दाे बजे तक चुनावी रुझान भी साफ हो जायेगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में सर्विस वोट प्राप्त हुए हैं, इसलिए उनकी गिनती में पहले की तुलना में थोड़ा अधिक समय लग सकता है.

More videos

See All