सबसे पहले मोबाइल एप्लीकेशन पर अपलोड होगा रिजल्ट, गणना के बाद 45 दिन स्ट्रॉग रूम में ही रहेंगी ईवीएम

23 मई को घोषित होने जा रहे चुनाव परिणाम इस बार सबसे पहले मोबाइल एप्लीकेशन पर अपलोड होंगे, इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ-साथ परिणाम को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा। यह जानकारी सोमवार को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने दी। 
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी सांसद, विधायक, जिला परिषद व ब्लॉक समिति चेयरमैन या ऐसा व्यक्ति जिसे सरकार की और से सुरक्षा प्रदान की गई हो वह मतगणना एजेंट नहीं बन सकता। सरकारी डयूटी पर तैनात कर्मचारियों, उम्मीदवार, मतगणना एजेंटों व निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत पत्रकारों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी। 

More videos

See All