वोटिंग खत्म होते ही बदले BJD के बोल, NDA को समर्थन के दिए संकेत

एक तरफ जहां चुनाव खत्म होते ही तमाम विपक्षी दल चुनाव गठबंधन की तैयारी में बैठकें कर रहे हैं. वहीं बीजू जनता दल (बीजेडी) ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. बीजेडी के नेता और पार्टी प्रवक्ता अमर पटनायक ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में आगे की स्थिति साफ की है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उस दल को समर्थन देगी जिसकी केंद्र सरकार में आने की संभावना ज्यादा हैं और जो ओडिशी के मुद्दों को तवज्जो दे और वैध मांगों को पूरा करे. अमर पटनायक के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि 23 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेडी, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को समर्थन दे सकती है.
इन कयासों पर मुहर तो तब ही लग गई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोनी तूफान से निपटने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तारीफ की थी. मालूम हो कि ओडिशा में बीजेडी के लिए बीजेपी राज्य में एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में अपनी धुर विरोधी के साथ उसका गठबंधन राज्य में उसको नुकसान पहुंचा सकता है.

More videos

See All