दलों के अपने दावे, हर कोई भर रहा जीत का दम

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया. झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ. यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. मतदान संपन्न होने के बाद दोनों ही ओर से चुनाव मैदान में उम्मीदवार उतारने वाली पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. 
एनडीए में भाजपा और उसके सहयोगी दलों का दावा है कि राज्य में एक बार फिर मोदी मैजिक काम करेगा, जिससे वर्ष 2014 की तस्वीर दोबारा नजर आयेगी. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को झारखंड की 14 में से 12 सीटें हासिल हुई थीं. उधर, महागठबंधन में शामिल दलों का दावा है कि इस बार झारखंड में मोदी मैजिक नहीं चलेगा और महागठबंधन के उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे.

More videos

See All