BJP की परंपरागत सीट रही है मुंबई नॉर्थ, कांग्रेस के टिकट पर उर्मिला हैं चुनाव मैदान में

कांग्रेस ने मुंबई उत्तर सीट से उर्मिला मातोंडकर को पार्टी का प्रत्याशी बनाकर उतारा है. इस सीट पर उर्मिला का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से मुकाबला है. महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोक सभा सीट पर कभी बीजेपी के राम नाइक पांच बार सांसद बने थे लेकिन 2004 में एक्टर गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था. इसके बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम भी इस सीट से कांग्रेस का परचम लहरा चुके हैं लेकिन 2014 की मोदी लहर गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस से इस सीट का कब्जा छीन लिया. अब उर्मिला के नाम पर कांग्रेस ने सीट पर बड़ा दांव खेला है. 
2014 में बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम को बड़े अंतर से पराजित किया था. मोदी लहर में गोपाल शेट्टी को 6,64,004 वोट मिले तो वहीं मौजूदा सांसद संजय निरुपम को महज 2,17,422 वोट ही मिले. बता दें कि गोपाल शेट्टी लोक सभा चुनाव जीतने से पहले बोरीबली विधानसभा से एमएलए थे. 

More videos

See All