कांग्रेस का आरोप- कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है बीजेपी

कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. पार्टी महासचिव और राज्य प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, ''बीजेपी मध्य प्रदेश में भ्रष्ट तरीके अपनाकर कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. वे जनादेश को खारिज करने की कोशिश कर रहे हैं और राज्य की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.'' उन्होंने दावा किया कि 'कुशासन' की वजह से मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी को अस्वीकार करते हुए उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था.
उधर मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कहा कि कमलनाथ सरकार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना चाहिए. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि बीजेपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आग्रह करेगी कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो और कांग्रेस सरकार बहुमत साबित करे. उन्होंने कहा, ''मैं विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए राज्यपाल को पत्र लिख रहा हूं.''

More videos

See All