साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा- मेरे शब्दों से ठेस पहुंची है तो क्षमा करें, 21 प्रहर का मौन साधा

लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों के बाद रविवार को समाप्त हो गया। भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए अपने विवादास्पद बयानों को लेकर माफी मांगी है। साध्वी ने ट्वीट कर कहा कि चुनावी प्रक्रियाओं के बाद अब समय है चिंतन मनन का, इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। यहीं नहीं साध्वी ने सार्वजनिक जीवन की मर्यादा की बात कह प्रयश्चित के लिए 21 प्रहर के लिए मौन साधने की बात कही है। 
बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया। साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को आजाद भारत का पहला चरमपंथी हिंदू बताने वाले कमल हासन के बयान के जवाब में कहा था, ''नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे।'' 

More videos

See All