केदारनाथ मेंं जिस ध्यान गुफा में पीएम मोदी ने किया एकांतवास, उसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू

जिस ध्यान गुफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 घंटे एकांतवास किया अब गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने उसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए निगम ने अपनी वेबसाइट पर  दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पूरे यात्रा सीजन तक इस गुफा में ध्यान के लिए बुकिंग की जा सकेगी। पिछले साल सरकार ने केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहतभैरवनाथ मंदिर के सामने इस प्राचीन गुफा को ध्यान के लिए  तैयार किया था।
शनिवार को प्रधानमंत्री की साधना के बाद देश-दुनिया में चर्चा में आई इस गुफा के लिए लोग फोन पर जानकारी ले रहे हैं। जीएमवीएन के महाप्रबंधक (पर्यटन) बीएल राणा ने बताया कि  निगम ने गुफा के अलग-अलग फोटो और उपलब्ध सुविधाएं वेबसाइट पर लोड कर दी हैं। इसके लिए निगम ने प्रतिदिन 990 रुपये शुल्क लेगा। अधिकतम यहां तीन दिन की बुकिंग की जा सकेगी। इसके बाद नए सिरे से अनुमति की औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ेगी। 

More videos

See All