आंध्र चुनाव: एग्जिट पोल के नतीजे में YSR कांग्रेस की बड़ी जीत, जा सकती है नायडू की कुर्सी

 एग्जिट पोल पर यकीन करें तो आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ताधारी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सत्ता से बाहर जाती हुई दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में इसी तरह के परिणाम की ओर इशारा कर रहे हैं.
इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में सत्तापार्टी टीडीपी 39 से 51 सीटों के बीच सिमट सकती है. वहीं, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी 119 से 135 के बीच में सीट लाकर सत्ता में जबर्दस्त वापसी कर सकती है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटें हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल-
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी- 119-135 सीट
टीडीपी- 39-51 सीट
जेएसपी- 1-3 सीट
अन्य पार्टी- 0-2 सीट
चाणक्या एग्जिट पोल-
एग्जिट पोल के अनुमान-
एग्जिट पोल के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 48 फीसदी वोट मिलता हुआ दिख रहा है और टीडीपी 40 फीसदी वोट पाती दिख रही है. जेएसपी पार्टी और अन्य दलों को 6-6 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

More videos

See All