NDA नेताओं से रात्रि भोज पर मिलेंगे BJP अध्यक्ष अमित शाह, बनेगी रणनीति

एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने 23 मई को होने वाली मतगणना से पहले 21 मई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं की बैठक बुलाई है। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि शाह द्वारा राजग नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करने की संभावना है और वे गठबंधन की रणनीति की योजना बनाएंगे। 14 एक्जिट पोल में से 12 ने राजग को 282 से लेकर 365 सीटों के मिलने के साथ पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही है। 
Read More: माया ने नहीं खोले पत्ते, अभी सोनिया-राहुल से मुलाकात नहीं, अखिलेश ने खुले रखे दरवाजे

सरकार बनाने के लिए पार्टी या गठबंधन को 271 सीटों की जरूरत है क्योंकि लोकसभा चुनाव 543 सीटों में से 542 सीटों पर हुए हैं। एक्जिट पोल में कांग्रेसनेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को 82 से 165 सीटें मिलने की बात कही गई है। छह एक्जिट पोल ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अन्य दलों को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) से अधिक सीटें मिलने की संभावना है।

More videos

See All