#ExitPoll2019 के बाद शिवसेना बोली, 'चंद्रबाबू नायडू आप क्यों समेट रहे हैं श्मशान की राख'

शिवसेना ने अपने सामना संपादकीय में लोकसभा चुनाव 2019 में चंद्रबाबू नायडू अपनी सरकार बनाने के लिए चल रही कोशिश पर तंज कसते हुए टिपणी की है. पार्टी ने इस एक मनोरंजक खबर बताया है. इसके साथ ही शिवसेना ने विश्वास जताया है कि देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का मजाक उड़ाया हैं. सामना में लिखा है 'मानसून के अंडमान में दाखिल होने की खबर आनंददायक है और साथ ही चंन्द्राबाबू नायड़ू द्वारा सरकार की स्थापना के लिए की जा रही जोड़-तोड़ के लिए दिल्ली में दाखिल होने की खबर भी मनोरंजक हैं.' सामना में लिखा है, 'भले ही एक्जिट पोल मोदी का देश का प्रधानमंत्री फिर से होने की बात कह रहे हो लेकिन डुप्लिकेट चाबियां बनाकर सत्ता का दरवाजा खोला जा सकता हैं, इस पर विरोधी दलकाम में जुट गए हैं और इस मुहिम का नेतृत्व चंन्द्राबाबू नायडू कर रहे हैं.'

More videos

See All