बसई दारापुर से निकला एनआरसी मुद्दा, भिड़े भाजपा-आप

एक ओर जहां बसई दारापुर की घटना से क्षेत्र में उबाल है वहीं इसपर राजनीति का गेम भी चल रहा है। अब इसमें एक नया मुद्दा भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) गरमाया हुआ है। इसपर एक ओर जहां भाजपा के मनोज तिवारी ने दिल्‍ली में एनआरसी लागू करने की मांग की वहीं इसका विरोध करते हुए आप के संजय सिंह ने कहा कि यदि दिल्‍ली में एनआरसी लागू होता है तो मुझे क्‍या मनोज तिवारी को भी यहां से बाहर जाना होगा।
बता दें कि मोती नगर के बसई दारापुर में बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर ध्रुव त्यागी की हत्या कर दी गई थी। शनिवार को ध्रुव के परिजनों से मिलते हुए मनोज तिवारी ने कहा था कि उन्हें पता चला है कि हमला करने वाले रोहिंग्‍या की तरह बांग्ला बोल रहे थे। इसे आधार बनाकर मनोज तिवारी ने कहा था कि रोहिंग्‍या घुसपैठियों के हमले से दिल्ली में लोग लगातार डर के साये में जीने को मजबूर हैं। इसलिए यहां भी एनआरसी लागू होनी चाहिए ताकि लोग चैन से रह सकें।

More videos

See All