हरियाणा में लोकसभा में वोट पर निर्भर होगा भाजपा विधायकों का भविष्य

लोकसभा चुनाव नतीजों पर भाजपा के मौजूदा विधायकों का भविष्य टिका है। जिस विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले, उस विधायक का इस बार टिकट कटना तय है। विधानसभा चुनाव में भी पार्टी जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों पर दांंव खेलेगी। इसके लिए उसे मौजूदा विधायकों के टिकट काटने से गुरेज नहीं होगा।
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सात सीटें जीती थी। रणनीतिकारों को उम्मीद है कि इस बार पार्टी मिशन-10 का लक्ष्य हासिल करेगी, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक दो से तीन सीटें कम दे रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की पूरी लहर थी। इस बार भी लोगों ने हालांकि उम्मीदवारों को कम और मोदी के नाम पर अधिक वोट दिए हैं, लेकिन यदि भाजपा एक भी सीट में बढ़ोतरी करने में कामयाब हो जाती है तो इसे पार्टी के ग्राफ में बढ़ोतरी तथा केंद्र व राज्य सरकारों के काम के प्रति लोगों का समर्थन मानकर विधानसभा चुनाव में कूदा जाएगा।

More videos

See All