महाधिवेशन में उत्तराखंड क्रांति दल को मिलेगा सशक्त नेतृत्व

उत्तराखंड क्रांति दल के मुख्य प्रवक्ता सतीश सेमवाल ने कहा कि हरिद्वार महाधिवेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर सघन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। महाधिवेशन में पार्टी के सशक्त नेतृत्व (कमांडर) का चुनाव किया जाएगा। शनिवार को कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्य प्रवक्ता सतीश सेमवाल ने कहा कि जुलाई में होने वाले पार्टी के महाधिवेशन में पंचायत और वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रो में रोजगार बढ़ाने के मुद्दे में पार्टी काम करेगी जिससे पलायन पर अंकुश लगे। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में पंचायत एक्ट लागू करने, शहीदों के अनुरूप राज्य का विकास करने आदि मुद्दों में जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अवसर पर उक्रांद नेता शांति भट्ट, मीडिया सलाहकार संजय क्षेत्री आदि मौजूद रहे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट को उक्रांद में केंद्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है। पार्टी स्तर पर इसे लेकर मंथन शुरू हो गया है। महाधिवेशन में इस पर निर्णय होना बाकी है। 

More videos

See All