एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी का चौका, कांग्रेस का खुलेगा खाता

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में कमल खिलता दिख रहा है। टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक सूबे की 5 लोकसभा सीटों में बीजेपी के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही है, जबकि कांग्रेस को महज 1 सीट पर ही संतोष करना पड़ सकता है। द्विपक्षीय मुकाबले वाले इस राज्य में 2014 में बीजेपी को 5 सीटें मिली थीं, जबकि इस बार उसे 1 सीट का नुकसान उठाना पड़ा सकता है। वहीं पिछले चुनाव में क्लीन स्वीप का शिकार हुई कांग्रेस का खाता खुलने की संभावनाएं हैं। 

बीजेपी को एक सीट के साथ ही वोट शेयर में भी मामूली नुकसान झेलना पड़ सकता है। सर्वे के अनुसार बीजेपी को 3.7 फीसदी वोटों का नुकसान उठाना पड़ेगा, जबकि कांग्रेस को मिलने वाले वोटों में 4.81 फीसदी का इजाफा हो सकता है। 2014 में बीजेपी को 55.3 पर्सेंट वोट मिलते थे, जबकि इस बार उसे 51.6 फीसदी वोट मिल सकते हैं। 

More videos

See All