कर्नाटक में चौंका सकती है BJP, कांग्रेस गठबंधन की हालत खस्ता

2019 लोकसभा चुनाव के सातों चरण का मतदान पूरा हो चुका है. चुनाव के नतीजे 23 मई को चुनाव आयोग जारी करेगा. नतीजों से पहले टीवी9 भारतवर्ष लेकर आया है, आपके लिए सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल. सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में एनडीए को 18, यूपीए को 9 और अन्य को 1 सीट पर जीत हासिल होती दिख रही है.
कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. राज्य में कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आती दिख रही हैं. जेडीएस भी 3 सीटें जीतने में सफल होगी. भाजपा को राज्य में सबसे ज्यादा 18 सीटें मिल रही हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपीए को 49.30% और एनडीए को 48.30% जबकि अन्य को 2.40% वोट हासिल होंगे.
दूसरी तरफ, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल में भाजपा को कर्नाटक की 28 में से लगभग 21-25 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 17 सीटें जीती थी, जबकि इस बार वह 21-25 सीटें जीत सकती है.
एक्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को यहां 49 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जो पिछले आम चुनाव से छह प्रतिशत अधिक है. दूसरी तरफ, कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) गठबंधन तीन से छह सीटें ही जीत सकता है. यह गठबंधन राज्य में सत्ता में होने के बावजूद 43 प्रतिशत वोट हासिल कर सकता है, जो पिछले लोकसभा चुनाव से छह प्रतिशत कम है.
2014 में कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थी, जबकि जद (एस) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. कर्नाटक की 28 सीटों के लिए मतदान दूसरे और तीसरे चरण में 18 और 23 अप्रैल को हुआ था.

More videos

See All