Exit Polls: ‘कांग्रेस खत्‍म हो जाए’, बोले योगेंद्र यादव, थरूर का तर्क- डर के मारे वोटर्स सच नहीं बताते

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्‍म हो चुकी है. विभिन्‍न एग्जिट पोल्‍स में सत्‍ताधारी भाजपा नीत राजग की वापसी के आसार जताए गए हैं. कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले संप्रग को 150 सीटें मिलती भी नहीं दिख रहीं. विपक्षी दलों के नेताओं ने एग्जिट पोल्‍स की भविष्‍यवाणियों को नकार दिया है, जबकि बीजेपी वाले इससे भी बेहतर प्रदर्शन की बात कर रहे हैं.
इस बीच, कुछ विशेषज्ञ बीजेपी को कड़ी टक्‍कर न दे पाने के लिए कांग्रेस पर नाराज हैं. स्‍वराज इंडिया के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और चुनावी विश्‍लेषक योगेंद्र यादव ने तो यहां तक कहा कि कांग्रेस अब ‘खत्‍म हो जानी चाहिए.’ वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता व तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर का कहना है कि एग्जिट पोल्‍स सही हों, ऐसा कोई जरूरी नहीं. उन्‍होंने कुछ उदारहण भी दिए और कहा कि वे 23 मई का इंतजार करेंगे, जब मतों की गणना होगी.
शशि थरूर ने सभी एग्जिट पोल्‍स को ‘गलत’ बताया है. उन्‍होंने पिछले पांच आम चुनावों के एग्जिट पोल्‍स के आंकड़ों और अंतिम नतीजों का एक ग्राफिक भी शेयर किया, जिसके माध्‍यम से वे यह बताना चाह रहे थे कि कैसे इन पोल्‍स में सांख्यिकीय गलतियां होती हैं.

More videos

See All