कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है, नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस का मिथ : जितेन्द्र

संसदीय चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है। यह नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और उन राजनीतिक दलों का बनाया हुआ मिथ है, जिनके कश्मीर के वोट बैंक में निहित स्वार्थ छुपे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भी देश के अन्य राज्यों की तरह ही है।उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दा केवल उन राजनीतिक दलों का बनाया हुआ है, जिनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है। स्वतंत्रता के बाद महाराजा हरि सिंह ने जिस विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, वह वैसा ही था जैसा कि अन्य राज्यों के शासकों ने किया था।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि बेशक जम्मू कश्मीर का अपना संविधान है, लेकिन इसमें भी यह साफ लिखा है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों को राजनीतिक लाभ के लिए कश्मीर मुद्दा नजर आता है और कुछ बुद्धिजीवियों को भी यह मुद्दा इसीलिए नजर आता है कि वे अपने आप को कश्मीर के विशेषज्ञ कह सकें। डॉ. सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शेख मोहम्मद अब्दुल्ला जब सत्ता में रहे वह कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते रहे और उन्होंने अधिकांश केंद्रीय कानूनों को राज्य में लागू भी होने दिया लेकिन जब वह सत्ता के बाहर हुए तो जनमत संग्रह की बात करते रहे। 

More videos

See All