एग्जिट पोल के बाद NDA में हलचल शुरू, 21 मई को होगी बैठक

2019 लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल आ गए हैं. इन एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनने की संभावना ज्यादा दिख रही है. सियासी सूबे में एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है. NDA के प्रमुख नेता 21 मई को बैठक करेंगे. इस बैठक के लिए सभी को दिल्ली बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक 23 मई को आने वाले नतीजों के मद्देनजर आगे की रणनीति तय की जाएगी साथ ही सरकार बनाने की दिशा में क्या कदम होने चाहिए इस पर फैसले लिए जा सकते हैं.
एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो सभी मीडिया एजेंसी के आंकड़े लगभग 19-20 हैं, लेकिन तीन मीडिया सोर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बीजेपी की 330 से अधिक सीटें आने का दावा किया है. इसमें सबसे ज्यादा आंकड़े पेश किए हैं आजतक एक्सिस ने, जिसके मुताबिक इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 365 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है.

More videos

See All