Exit Poll के नतीजों से 'नाराज' उमर अब्दुल्ला बोले - टीवी बंद करके सोशल मीडिया से करें लॉग आउट

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजों में देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. कई चैनलों के एग्जिट पोल में यह तथ्य निकलकर सामने आया है कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. एग्जिट पोल पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला एग्जिट पोल के नतीजों से नाराज नजर आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में एबीपी-नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है. पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में 2-2 सीटें जा सकती हैं. 
उन्होंने ट्वीट के जरिये अपना गुस्सा जाहिर किया. अब्दुल्ला ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "हर एक एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता. यह समय टीवी को बंद करने, सोशल मीडिया को लॉग आउट करने का है. और अब इंतजार करते हुए अब यह देखना होगा कि क्या 23 मई को 'दुनिया' बदलने जा रही है."  

More videos

See All