बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच तीन बजे तक 63.57 फीसद मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण में छिटपुट हिंसा के बीच बंगाल की नौ सीटों पर मतदान हुआ। बंगाल में तीन बजे तक 63.57 फीसद मतदान हुआ। एक बजे तक 49.70 फीसद मतदान हुआ। 11 बजे तक 32.06 फीसद मतदान हुआ है। सुबह नौ बजे तक 14.17 फीसद मतदान हुआ।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता में वोट डाला। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
इस बीच, बशीरहाट के चैतलपल्ली मंगल ग्राम पंचायत इलाके के बूथ संख्या 168,169 पर स्थानीय टीएमसी नेता बशीर शेख द्वारा मतदाताओं को धमकी देने व सुरक्षा बलों से उलझने का आरोप है। फूलबागान के एक काम्प्लेक्स के बाहर असामाजिक तत्वों ने एक-एक कर चार बम फेंके, लेकिन एक भी बम नहीं फटा।
मथुरापुर लोकसभा केंद्र के रायदीघी इलाके के सातपुरा में सुबह जमकर बमबाजी हुई। सुबह में हुई बमबाजी के बाद अपरान्ह दो बजे के आसपास फिर से बमबाजी हुई। केंद्रीय बलों और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्यूआरटी की टीम ने उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रित किया।

More videos

See All