नीतीश कुमार बीजेपी के साथ लेकिन धारा 370, समान नागरिक संहिता और अयोध्या से दूरी बरकरार

एनडीए के अहम सहयोगियों में से एक जेडीयू भी है. अपने मूल सिद्धांतों के मामले में वो बीजेपी से उलट सोच रखती है लेकिन फिर भी केंद्र और राज्य में बीजेपी के साथ जुगलबंदी कर रही है.
मतदान के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फिर ऐसे ही बयान दिए जिससे साफ हुआ कि भले ही वो बीजेपी के साथ खड़े हों मगर दोनों दलों के मुद्दों की ज़मीन अलग-अलग ही है. पत्रकारों ने जब पटना में वोट देने जाते नीतीश कुमार से धारा 370 के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने ना केवल धारा 370 बल्कि समान नागरिक संहिता और अयोध्या पर पुराने स्टैंड को दोहराते हुए कहा कि –  मेरी पार्टी धारा 370 और 35-A को हटाने के पक्ष में नहीं है. इसे लेकर हमारा रुख 1996 से ही साफ है कि हम समान नागरिक संहिता का समर्थन नहीं करेंगे और अयोध्या मसले का समाधान कोर्ट के ज़रिए होना चाहिए.

More videos

See All